Read Different News Paper’s News at One Place in Hindi :- इस पोस्ट मैं हम देखेंगे की, एक स्थान पर विभिन्न समाचार पत्रों की खबरें कैसे पढ़ें,सामान्य रूप से हम अलग अलग समाचार पत्रों की खबरों को पढ़ने के लिए अलग अलग वेब साइट पर जाते हैं, और इसमे काफी समय भी लग जाता है, और कई बार आप कुछ महत्वपूर्ण खबरों को पड़ने से चूक जाते है, तो ये पोस्ट आप ने लिए है, क्योकि इसमे हम एक वेब साइट के बारे में जानेंगे, की कैसे इस वेबसाइट के उपयोग से आप कई अलग तरीके की वेब साइट को एक जगह पर पढ़ सकते हैं, इस पोस्ट के पहले मैंने कई पोस्ट लिखी है, लेटेस्ट पोस्ट देखने के लिए, यहाँ क्लिक करे ।
आज हम बात करने वाले हैं, फीडली (https://feedly.com/) के बारे में, यही वो वेबसाइट हैं, जिससे आप कई website के न्यूज़ को एक साथ देख सकते हैं।
सबसे पहले इस वेबसाइट को ओपन करें, तो आपको को निचे दिया हुआ स्क्रीन मिलेगा
अब Login बटन पर क्लिक करें जैसा की निचे दिए हुवे स्क्रीन मे दिया हुआ हैं।
Login बटन पर क्लिक करने पर आप को निचे दिए गए स्क्रीन में कई ऑप्शन जिससे आप लॉगिन कर सकते हैं जैसे Gmail , Facebook , ट्विटर आदि।
पर अगर आप नया अकाउंट अपने ईमेल से बनाना चाहते तो उसके लिए “Continue with Feedly ” पर क्लिक करें, इसपर क्लिक करने पर
आप को लॉगिन स्क्रीन मिलेगा, इसमे आप “New user? Sign up ” पर क्लिक करें।
इसके बाद आप फीडली वेबसाइट के होम पेज पर पहुँच जाएंगे , जैसे की निचे दिए हुए स्क्रीन मे दिया हैं।
अब आप “CREATE A FEED ” बटन को दबाये
इसके बाद “Create New Feed ” पर क्लिक करें ।
अब मैंने यहाँ इसका Title “News Paper ” दिया हैं, उसके बाद “SAVE ” पर click करें।
इसके बाद आपको “ADD CONTENT ” पेज मिलेगा जहा पर आप कई web sites के न्यूज़ को ऐड कर सकते हैं, “ADD CONTENT ” पर क्लिक करें।
अब आप अपनी पनपसन्द न्यूज़ की वेबसाइट को निचे दिए हुए स्टेप्स से ऐड करें
फिर फॉलो बटन पर क्लिक करते हुए अपनी साइट को “News Paper ” जो की, हमने ऊपर दिए हुए स्टेप्स से बनाया हैं, मे ऐड करें।
अब जैसा की आप देख सकते हैं की दैनिक भास्कर की वेब साइट “News Paper ” मे जुड़ गयी हैं, और आप ऐसे ही कई वेब साइट ऐड कर सकते हैं, उसके बाद जब आप “News Paper ” पर क्लिक करेंगे, तब आप को सभी वेब साइट्स की न्यूज़ एक साथ ही दिखाई देगी।
तो आज हमने सीखा की कैसे एक स्थान पर विभिन्न समाचार पत्रों की खबरें कैसे पढ़ें।
अब अगले पोस्ट मे हम और भी कुछ नया सीखेंगे।
थैंक यू।
Read Different News Paper’s News at One Place in Hindi