Freelance job यह एक ऐसा काम है जिसमे व्यक्ति किसी कंपनी के बजाय खुद के लिए ही काम करता है। इसमें व्यक्ति सभी प्रकार की चीजों के लिए खुद जिम्मेदार होता हैं अगर आप भी स्वतंत्र रूप से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप सभी Freelancer बन सकते हैं। एक Freelancer घर बैठे अपने टाइम के हिसाब से काम करके ऑनलाइन पैसे कमा सकता है।
अगर आसान भाषा में कहे तो मान लीजिये आपको Designing बहुत अच्छे से आती है, तो आप अपने इस Talent से पैसे कमा सकते है लेकिन, आप ऑफिस भी नहीं जान चाहते हैं, और चाहते हैं कि आप घर पर बैठकर ही पैसे कमाए तो ऐसी बहुत सी sites है जहाँ पर आप freelancer बन सकते हैं क्योकि जिस तरह आपको अच्छी Designing आती है तो हो सकता हो किसी को अपने किसी काम के लिए एक अच्छे Designer की जरुरत हो ।
Freelancer कैसे बनें
- सबसे पहले आप एक list तैयार करें जिन जिन कामो में आप एकदम निपुण है।
- उसके बाद https://www.freelancer.in/ या कोई भी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर जाकर अपना account बना लें।
- एक अच्छा सा portfolio बनाये और अपनी विशेषताओं के बारे में बताये।
- Skill के हिसाब से जिसमे भी आप निपुण हो उस काम की पूरी जानकारी दें।
- उस काम को करने में कितना समय लगेगा और साथ ही उस काम को करने कीमत निर्धारित करें।
- आपको जो भी काम मिले उस काम को समय पर पूरा करके दें।
- अपने काम की quality पर ध्यान दें।
freelancing jobs करना तो बहुत आसान है लेकिन उन jobs को search करना बहुत मुश्किल होता है। क्योकि freelancing websites पर ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो आपके साथ scam करते हैं। वह सभी आपसे काम तो करवा लेते हैं लेकिन उसका payment नहीं करते हैं इसीलिए अच्छी तरह से जाँच करने के बाद ही काम शुरू करें यहाँ पर बहुत ज्यादा competition होता है और यहाँ पर Experienced लोगो को ही काम ज्यादा मिलता है। लेकिन अगर आप अपना Profile सही से Updated है तो आपको भी काम मिलने के Chances बढ़ जाते है।
आपको कोई भी Job पाने के लिए सबसे पहले Bid लगानी होगी जिसके लिए आपको अपना अकॉउंट login करना होगा। फिर वहा पर आपको कई तरह के Fields दिख जायेंगे। तो आप उनमे से अपना Niche Select करेगे जिसमे भी आप निपुण है फिर उससे Related सभी तरह के Jobs आपको दिख जायेगे। जो भी Project आपको सही लगे उसका Description एक बार ध्यान से देखे और उसके लिए Bid लगा दे अगर Client को आपकी Price कम लगती है तो आपको वो Project जरुर मिलेगा फिर आप उसे Complete करके दे सकते हैं और आपका Payment आपके Account में Transfer कर दिया जाता है।
Freelancing के लिए बेस्ट website
- https://www.guru.com/
- https://www.fiverr.com/
- https://www.freelancer.in/
- https://www.peopleperhour.com/
- https://www.upwork.com/
निष्कर्ष
Freelancing एक बहुत अच्छा तरीका है घर बैठे पैसे कमाने का। Freelancing पैसे कमाने का वो Professional Method है जिसे लगभग सभी Company इस्तेमाल करती है इसलिए अगर आप एक सही शुरुआत और थोड़ी मेहनत करते हैं तो इससे अपनी Daily Life की जरूरत से ज्यादा Earning कर सकते हैं।
इस पोस्ट के पहले मैंने और भी कई पोस्ट लिखी हैं, जैसे की HTML , Microsoft Excel , Gmail , JavaScript आदि, आप अपने इच्छा के अनुसार इन्हे देख सकते है।