Google Kya Hain – Google Ke Upyog :- आज हम इंटरनेट दुनिया के सबसे जरूरी और सबसे ज्यादा (अगर में कहुँ तो सायद गलत न होगा) उपयोग में आने वाले वेबसाइट जिसको की Google कहते हैं, के बारे में बात करेंगे, इसके पहले मैंने कई और विषय विशेस के बारे में बात की हैं , जैसे की HTML , MS एक्सेल, Gmail आदि को आप देख सकते हैं .
Google Kya Hain:- गूगल क्या हैं, ये तो शायद बताने की जरूरत नहीं हैं, आज के कंप्यूटर युग की सबसे जरूरी चीज गूगल हैं, बिना इसके कुछ सीख पाना, पता कर पाना, जान पाना, समझ पाना, लगभग नामुमकिन हैं, गूगल वेबसाइट पर आप कुछ भी सर्च करे, तो आप को कुछ न कुछ सम्बंधित अच्छी खासी जानकारी जरूर मिल जायेगी, ये एक ऐसी पुलिया या बाँध हैं, जो की सर्च करने वाले व्यक्ति को, हाँ वो जो कुछ भी सर्च कर रहा हैं, उसके परिणाम से, Google चुटकियो में मिला देता हैं, मतलब एक जादूगर की तरह, हाँ जादू तो हैं, अगर आप बात करे सन २००० की जब हमारे गांव में इंटरनेट न था, और हम गूगल के बारे में जानते नहीं थे, जबकि गूगल उस वक्त तक के काफी पहले ही बन चूका था, और रिकॉर्ड की बात करे, तो सन 1998 में Larry Page और Sergey Brin के द्वारा बनाया जा चूका था, पर मेरी जानकारी और उपयोग में तो सन २००7 से आया, उस समय इंटरनेट का उपयोग काफी काम था, और कुछ भी जरूरी ज्ञान, सब्जेक्ट के बारे जानने के लिए सिर्फ किताब का ही सहारा लेना पड़ता था, अब तो आप को जो भी ज्ञान चाहिए, गूगल पर सर्च कर लीजिये, और वो आप को उस विषय से रिलेटेड सैकड़ो websites की लिस्ट दिखला देगा, फिर आप एक ही टॉपिक को, कई लेखक के नजरिये से पढ़ और समझ सकते हैं, हैं ना जादूई और मजेदार.
गूगल के बारे में आज लगभग सभी लोग जानते हैं, पर एक बात और भी हैं, की गूगल के ढेरो प्रोडक्ट और सर्विसेज हैं, जिनके बारे में सायद आप ना जानते हो, इसलिए हमने गूगल से सम्बंधित ये टॉपिक सुरु किया हैं, जिसमें की गूगल से सम्बंधित प्रोडक्ट और सर्विसेज को बता सके .
गूगल के उपयोग :-
तो उपयोग की बात करें, तो सबसे पहले तो हम सभी मोबाइल फ़ोन से या लैपटॉप / कंप्यूटर से गूगल के वेबसाइट से, हमको भी जानकारी चाहिए, उसे टाइप कर, सर्च कर सकते हैं, और गूगल सम्बंधित websites की लिस्ट पलक झपकते ही दिखला देता हैं.
गूगल सर्च:-
गूगल पर कुछ भी सर्च करने केलिए https://www.google.com/ ओपन करें, और निचे दिए स्टेप १ में जो भी जानकारी चाहिए, उसे टाइप करें, उसके बाद स्टेप २ में दिए बटन को क्लिक करें, तो आप को सम्बंधित websites की लिस्ट मिल जायेगी .
गूगल इमेज सर्च :- अगर आप को सिर्फ इमेज सर्च करनी हैं, तो आप गूगल में डायरेक्ट जा कर भी सर्च कर सकते हैं, पर अगर आप निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करेंगे को आपको सटीक परिणाम मिलेगा.
1- कृपया गूगल वेबसाइट ओपन करें.
2- जैसा की निचे दिए स्क्रीन में दिया हुआ हैं, आप को गूगल की वेबसाइट ओपन करते से ही, दाहिने साइड में ऊपर की तरफ, Images की लिंक मिलेगी, जो की Gmail लिंक के बाजू में होगी, आप को उस लिंक पर प्रेस करना होगा.
3- जैसे ही आप ऊपर दिए स्टेप को फॉलो करेंगे, तो आप को निचे दिए हुए गूगल की स्क्रीन मिलेगी.
अब ऊपर दिए स्क्रीन की तरह आप को स्क्रीन मिलेगी, अब आप उसमें जो भी सर्च करना हैं, उसे सर्च कर सकते हैं, और परिणाम में आप को सिर्फ इमेज ही मिलेगा.
जैसा की मैंने गूगल में Google सर्च किया और परिणाम में मुझे ढेर सारे गूगल के इमेज मिले (कृपया निचे दिए गए इमेज को रेफेर करें).
तो आज हमने सीखा की, Google क्या हैं और Google को कैसे उपयोग में ला कर नार्मल सर्च और इमेज सर्च कर सकते हैं, अब अगले पोस्ट में हम कुछ और दिलचस्प टॉपिक के बारें में डिसकस करेंगे, और कुछ नया सीखेंगे.
थैंक यू। Google Kya Hain – Google Ke Upyog :-