How to Find text in Notepad and Print Notepad– नोटपैड में टेक्स्ट कैसे खोजें और नोटपैड प्रिंट करें:-
आज की पोस्ट में हम देखेंगे की कैसे नोटपैड में टेक्स्ट को ढ़ूढ़ा जाये, और ये भी देखेंगे की नोटपैड के लिखे को हम प्रिंट कैसे कर सकते हैं , अगर आप नहीं जानते की नोटपैड क्या होता हैं, और नोटपैड को खोलते कैसे हैं आदि तो उसके लिए आप मेरे पिछले पोस्ट को देखे।
नोटपैड में टेक्स्ट को खोजना –
नोटपैड में टेक्स्ट को खोजने के लिए आप निचे दिए गए, दो में से किसी एक तरीके का उपयोग कर सकते हैं।
1 – Control + F (ctrl + F) कमांड, जी हां आप को बस अपने कीबोर्ड के ctrl और F कमांड को एक साथ दबाना हैं, जैसे ही आप ये दोनों कमांड एकसाथ दबाएंगे आप को एक छोटा सा पॉपअप विंडो मिलेगा जहा आप किसी ही टेक्स्ट को सर्च कर सकते हैं।
2 – आप टेक्स्ट को नोटपैड में सर्च करने के लिए नोटपैड में स्थित Edit बटन का भी उपयोग कर सकते हैं, इसके लिए आप को EDIT > Find पर क्लिक करना होगा, जैसा की निचे दिए गए स्क्रीन में दिया है।
जैसे ही आप Find पर क्लिक करेंगे आप को एक और छोटी सी विंडो मिलेगी, जिसमे आप को टेक्स्ट को Find करने का ऑप्शन मिलेगा, जैसा की निचे दिए गए स्क्रीन में है।
नोटपैड में टेक्स्ट को कैसे बदलें – अगर आप के नोटपैड में काफी कुछ लिखा हो, और आप सिर्फ एक शब्द जो की कई बार नोटपैड में उपयोग में आया हो, को बदलना हो तो, उसके लिए आप नोटपैड के Replace ऑप्शन को उपयोग में ला सकते है।
Notepad के Replace ऑप्शन को Notepad > EDIT > Replace… से पाया जा सकता हैं,जैसे की निचे दिए स्क्रीन में दिया हैं।
जैसा की आप देख सकते हैं, की यहाँ दो चेक बॉक्स (दो ऑप्शन मौजूद हैं)
1 – Match Case :- ये ऑप्शन केस खोज को केस-संवेदी बनाता है, केस-संवेदी का मतलब सर्च जैसा आप लिखेंगे वो उसी पर सर्च करेगा और आपको रिजल्ट देगा ।
2 – Wrap around – ये ऑप्शन केस खोज को केस-संवेदी नहीं बनाता है, इस उदाहरण को आप ऐसे समझे की इंग्लिश को बड़े और छोटे दोनों अक्षरों में लिख सकते हैं, पर अगर आप Match case ऑप्शन को आपने सेलेक्ट किया हैं, और A बड़े लेटर में नोटपैड में हैं, पर सर्च में आप ने a छोटे अक्षरों में लिखा हैं, तो रिजल्ट में कुछ भी नहीं दिखायेगा, वही Wrap around ऑप्शन अगर आप ने सेलेक्ट किया हैं, तो आप को रिजल्ट में A जहाँ जहाँ हैं, दिखायेगा।
नोटपैड को प्रिंट कैसे करें – नोटपैड पर लिखे हुए को प्रिंट करने के लिए File > Print पर क्लिक करें, जैसा की निचे दिए गए स्क्रीन में दिया गया हैं।
जैसे ही आप प्रिंट पर क्लिक करेंगे तो, प्रिंट का बॉक्स ओपन होगा जहाँ आपको प्रिंटर सेलेक्ट करना होगा, और फिर बटन पर क्लिक करना होगा, और बस आपका नोटपैड प्रिंट हो जाएगा।
आज हमने सीखा की नोटपैड क्या होता हैं, नोटपैड में टेक्स्ट कैसे खोजें और नोटपैड प्रिंट कैसे करें, और ये भी देखा की Replace ऑप्शन को कैसे उपयोग में ला सकते हैं, अब अगले पोस्ट में नोटपैड के बारे में और भी कुछ काया सीखेंगे।
इस पोस्ट के पहले और भी कई पोस्ट लिखी जा चुकी हैं, जैसे की HTML , Microsoft Excel , Gmail आदि, आप अपने इच्छा के अनुसार इन्हे देख सकते है।
अब नेक्स्ट पोस्ट में हम कुछ नया सीखेंगे।
थैंक यू।