MS Excel Home Tab in Hindi- इस पोस्ट मे हम MS Excel के Home Tab के बारे मे जानेंगे और कुछ प्रैक्टिकल example को करेंगे तो सुरु करने के पहले मे बताना चाहूंगा की इस पोस्ट के पहले दो और पोस्ट लिखी गयी है MS Excel के बारे मे ।
अगर आप ने मिस कर दिया है तो आप इन्हे नीचे दिए लिंक से देख सकते हैं।
Microsoft Excel in Hindi बेसिक- पार्ट 2 और Microsoft Excel in Hindi बेसिक- पार्ट 1
तो आइये सुरु करते हैं –
MS Excel के “Home” Tab को रिबन मे “File” Tab के बाजू मे देखा जा सकता है और ये सबसे महत्वपूर्ण Tab है क्योकि ये सबसे ज्यादा उपयोग मे लाया जाता हैं
हम home Tab के सभी टूल्स को समझेंगे और साथ मे ये भी देखेंगे की कैसे होम Tab के हेल्प से हम कैसे फॉर्मेटिंग कर सकते हैं। जैसा की आप नीचे दिए गए स्क्रीन मे देख सकते हैं की कॉलम H , I ,J को हमने कैसे अच्छे से फॉर्मेटिंग किया हैं कॉलम B , C , D मे
निचे दिए गए इमेज के अनुसार सबसे पहले कॉलम H , I ,J को सेलेक्ट करेंगे (सेलेक्ट करने के लिए आप को माउस को राइट क्लिक करते हुवे जहा तक सेलेक्ट करना होता हैं वह तक ड्रैग करे और फिर राइट क्लिक को छोड़ दे )
इसके बाद स्टेप 2(Border) पर क्लिक करते हुवे More Borders ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
जैसे ही आप More Borders ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आप को एक विंडो डिस्प्ले होगी (जो निचे दिए हुवे इमेज के तरह होगी)
और इसमे आप को दिए हुवे 5 स्टेप्स को फॉलो करना होगा
जैसे ही आप पाँचवे स्टेप्स यानि की ओके बटन पर प्रेस करेंगे आप को बॉर्डर लाइन MS Excel sheet मे दिखने लगेगी जैसा की नीचे दिए इमेज मे हैं।
अब हम ID , Salary(INR), Department के हैडर का कलर और फॉर्मेट सही करेंगे इसके लिए सबसे पहले (step 1 ) हैडर को सेलेक्ट करे फिर दुसरे स्टेप मे टेक्स्ट का कलर सफेद रंग का सेलेक्ट करेंगे फिर तीसरे स्टेप मे हैडर का कलर अपने हिसाब से सेलेक्ट करे हमने यहाँ हैडर का कलर Blue सेलेक्ट किया हैं।
अब हैडर के टेक्स्ट की alignment नीचे दिए हुवे चौथे नंबर के स्टेप से कर लेंगे
ऐसे ही ID , Salary(INR), Department कॉलम के वैल्यूज की alignment भी हम सेट कर सकते हैं जिसे की निचे दिए हुवे इमेज मे मैंने किया हैं
तो इस प्रकार से आप Home Tab का उपयोग कर के आसानी से टेबल की फॉर्मेटिंग कर सकते हैं अब नेक्स्ट पोस्ट मे हम Home Tab के कुछ और options को प्रक्टिकली देखेंगे ।
थैंक यू।