MS Excel Function in Hindi – एक्सेल फंशन और उनके उपयोग :- इस पोस्ट में हम ये देखेंगे की MS Excel में function का उपयोग कैसे करें, आज के पोस्ट में हम कुछ Function और उसका उपयोग कैसे करें, ये देखेंगे, इसके पहले मैंने MS Excel के बारे में कई पोस्ट लिखी हैं.
MS Excel Function in Hindi – आज हम MS Excel के function और उसके उपयोग के बारे में देखेंगे , तो चलिए सुरु करते हैं – ..
1- CONCAT() :-
सबसे पहले हम आज CONCAT फंक्शन के बारे में समझेंगे, तो आप इसे समझें की, अगर आप के पास एक्सेल शीट में First Name और Last Name दिया हैं, पर मुझे पूरा नाम दिखाना हैं, तो उसके लिए आप CONCAT को उपयोग में ला सकते हैं ,आप निचे दिए हुए स्क्रीन में देख सकते हैं, की First Name और Last Name दिया हैं .
और मैंने =CONCAT(C5,” “,D5) उपयोग में लाया हैं(निचे दिए हुए स्क्रीन को देखे), जिससे की पूरा नाम Full Name कॉलम में दिखाई देने लगा हैं , अगर आप इसमें ध्यान दे, तो मैंने (C5,” “,D5) C5 और D5 के बीच में स्पेस दिया हैं , ऐसा इसलिए क्योकि की मैं पहले नाम और आखिरी नाम के बीच में स्पेस चाहता हूँ , इसीलिए मैंने ” ” दिया हैं .
2- LEN() :- इस फंक्शन का उपयोग characters की लम्बाई पता करने के लिए उपयोग में लाया जाता हैं , जैसे की आप देखेंगे की निचे लिए हुए स्क्रीन में First Name और Last Name दिया हैं, और मुझे पहले नाम में कितने characters हैं, ये पता करना हैं , अगर आप निचे दिए हुए स्क्रीन को देखेंगे तो पाएंगे की पहला नाम मैंने दिया हैं Ravi , और अगर आप इसे गिने तो इसमें ४ characters हैं .
अब मैंने =LEN(C5) का उपयोग किया हैं, जिससे की characters की गिनती दिखाई देने लगी हैं .
3-LEFT():- इस फंशन का उपयोग दिए हुए टेक्स्ट के characters को किसी एक लिमिट (जितने सब्द आप को दिखाने हैं) तक दिखाने के लिए उपयोग में लाया जाता हैं .
जैसे आप इसे ऐसे समझे की मेरे दिए हुए उदाहरण के First Name में से सिर्फ मुझे ३ शब्द ही लेने हैं, तो मैं इस फंक्शन का उपयोग करूँगा , मजे की बात ये हैं की , इस फंशन को जितने सब्द किसी पर्टिकुलर नाम या किसी भी टेक्स्ट से चाहिए, तो आप उसे ले सकते हैं .
जैसे की मुझे नीचे दिए हुए First Name में से सिर्फ मुझे ३ शब्द ही लेने हैं या फिर कहे की दिखाने हैं , तो मैं फंक्शन को =LEFT(C5,3) लिखूंगा और आप को सिर्फ ३ सब्द ही ये फंक्शन दिखायेगा ..जैसा की नीचे दिए हुए स्क्रीन में दिया हैं .
इसमें याद रखने लायक ये हैं की ये फंशन लेफ्ट यानी की बाए तरफ से टेक्स्ट को सेलेक्ट करता हैं, यहाँ हमने तीन सब्द सेलेक्ट करना चाहा हैं तो फंशन में =लेफ्ट(C5,3), अगर आप को २ सब्द चाहिए तो आप २ नंबर लिखे जिअसे की =लेफ्ट(C5,2), तो ये सिर्फ २ सब्द ही लेफ्ट से सेलेक्ट कर के आप को दिखायेगा .
4-RIGHT ():- ये फंशन ऊपर दिए हुए LEFT() फंशन के तरह ही होता हैं , पर सब्द को लेफ्ट (बाए) से सेलेक्ट करने की जगह दाहिने तरफ से सेलेक्ट करता हैं .
जैसा की निचे दिए हुए स्क्रीन में दिया हैं .
तो आज हमने सीखा की कैसे MS Excel में CONCAT() ,LEN(), LEFT(), RIGHT () Function को कैसे उपयोग में लाते हैं , और हमने उदाहरण ले कर इन सभी Functions को समझाया हैं , अगर आप को किसी पर्टिकुलर फंशन या एक्सेल के बारे में कोई भी जानकारी चाहिए तो आप कृपया हमें ईमेल([email protected]) करें या फिर पहले के पोस्ट को देखे ..
अब नेक्स्ट पोस्ट में हम एक्सेल के बारे में और भी कुछ नया सीखेंगे।
थैंक यू।