MS Excel Custom Themes – Excel Page Layout: – इस पोस्ट मे हम Excel Custom Themes के बारे मे देखेंगे, और जानेंगे की ये क्यों जरुरी है, इस पोस्ट के पहले मैंने एक और पोस्ट लिखी है, जिसमे मैंने Themes के प्रकार और उपयोग के बारे मे काफी अच्छे से बताया है।
पिछले पोस्ट को देखने के लिया यहाँ क्लिक करे ।
MS Excel Custom Themes: – कस्टम थीम वो थीम होती है जिसको हम बनाते है और अपने हिसाब से इस कस्टम थीम को पहले से मौजूद थीम के प्लेस मे लोड करके उपयोग मे लाते है।
कस्टम थीम (Custom Theme) बनाने के लिए सबसे पहले आप के पास डाटा होना चाहिए, जैसे की मेरे पास नीचे दिया हुआ डाटा और रिपोर्ट है ।
और मैंने दिए हुए डाटा और रिपोर्ट को अपने हिसाब से बनाया है, तथा फोर्मेटिंग की है , अब मैं चाहता हूँ की मेरे द्वारा बनायीं हुई फोर्मेटिंग – थीम को और लोग भी उपयोग मे ला सके या फिर आप खुद भी इसे एक्सेल मे लोड कर सके तो उसके लिए निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करे।
1 – डाटा को फॉर्मेट करने के बाद PAGE LAYOUT > Themes > Save Current Theme पर क्लिक करे
2 – जैसे ही आप Save Current Theme पर क्लिक करेंगे, आप को एक स्क्रीन मिलेगी, जहा आप को सिस्टम को ये बताना होगा की आप इस थीम को कहा सेव करना चाहते है।
यहाँ आप नोट करे की आप थीम को नीचे दिए हुए प्लेस पर ही Save करे, क्योकि यही वो प्लेस है, जहा से एक्सेल कस्टम थीम (Custom Theme) को दिखता है, अगर आप अपने थीम को कही और ही Save करेंगे तो आप की थीम कस्टम थीम के जगह पर डिस्प्ले (दिखेगी ) नहीं होगी ।
नीचे दिए हुए पथ मे ˂Username˃ आप को अपडेट करना होगा, क्योकि हर किसी लैपटॉप , कंप्यूटर का अलग अलग यूजर नाम होता है उसे ही आप को यहाँ देना होगा तभी आप path को एक्सेस कर पाएंगे।
C:\Users\˂Username˃\AppData\Roaming\Microsoft\Templates\Document Themes
अब आप नीचे दिए हुए स्क्रीन मे Test _Theme को देख सकते है।
और आप अपने टीम मेंबर्स को भी ये थीम भेज सकते है, और वे भी इस थीम को ऊपर दिए हुए path पर Save कर के उपयोग मे ला सकते है।
तो आज हमने सीखा की कैसे MS Excel Custom Themes को बनाये और उपयोग मे लाए ।
अब नेक्स्ट पोस्ट मे हम एक्सेल कैलकुलेशन के बारे मे सीखेंगे।
थैंक यू।