MS Excel Coding VBA in Hindi – VBA Coding हिंदी में सीखें

MS Excel Coding VBA in Hindi – VBA Coding हिंदी में सीखें – इस पोस्ट मे हम Excel में VBA coding को कैसे उपयोग में लायें ये देखेंगे, VBA coding को उपयोग में लाने के लिए सबसे पहले, आप के एक्सेल में Developer Tab दिखना चाहिये, जिससे हम बटन को जोड़ सकते हैं, मैंने पिछले पोस्ट में Developer Tab को एक्टिव करने और उपयोग में कैसे लायें ये बताया है।

एक बार जब बटन जोड़ लेते हैं, तो अब हम उसमें VBA coding जोड़ेंगे, इसके लिए निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें।

DEVELOPER > View Code

 

MS-Excel-VBACoding_01

आप को नीचे दिया हुवा स्क्रीन मिलेगा, इसमे आपको दो पार्ट मिलेंगे, पहले पार्ट मे आप को coding करना होता है, और दूसरा पार्ट आप को डिटेल्स (जैसे की वर्कशीट का नाम वर्कबुक का नाम, प्रोजेक्ट आदि) मिलता है, जैसा की निचे दिए हुए इमेज मे दिया गया हैं ,

 

MS-Excel-VBACoding_02

 

अब पहले पार्ट मैं जहॉ की coding करनी होती है, आप निचे दिए हुए कोड को कॉपी करें ।

Sub MyFirst_Button()

MsgBox “Yes”

End Sub

इसके बाद “Save ” बटन (स्टेप नंबर दो )पर क्लिक करें, जैसा की स्क्रीन में दिया गया हैं ।

 

MS-Excel-VBACoding_03.

 

अब आप अपने एक्सेल स्क्रीन पर वापस आ जाएं, और जो बटन हमने एक्सेल पर बनाया था, उस बटन पर माउस को ले जा कर, लेफ्ट क्लिक करें (याद रखें की आप को लेफ्ट बटन ही क्लिक करना हैं)।

निचे दिए गए स्क्रीन को फॉलो करके “Assign Macro” ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

MS-Excel-VBACoding_04.

अब हम लोगो को “Assign Macro” स्क्रीन मिलता  हैं, और यही पर हम, अपने बटन को “Macro Coding ” से जोड़ते हैं, जैसा की निचे दिए स्क्रीन के स्टेप 1 में, मैंने बटन को coding से जोड़ा हैं, और “Ok ” बटन दबाया हैं।

 

MS-Excel-VBACoding_05

अब अगर आप अपने एक्सेल के बटन को दबाएंगे, तो आप को अलर्ट मिलेगा, जैसा की निचे दिए स्क्रीन में दिया हुआ हैं।

MS-Excel-VBACoding_06

तो ये थी कुछ साधारण “Macro ” प्रोग्रामिंग, पर अब हम देखेंगे की कैसे प्रोग्रामिंग सीखे, ऊपर दिए हुए उदाहरण से, आप सिर्फ कॉपी करना ही सीखेंगे, अगर आप को पूरी प्रोग्रामिंग सीखनी हैं, तो ब्लॉग को पूरा पढ़े, और आगे के भी रिलेटेड ब्लॉग को देखें, क्योकि प्रोग्रामिंग को १ और २ ब्लॉग में नहीं पूरा कर सकते।

तो चलिए सुरु करते हैं –

सबसे पहले आप समझे की “Sub ” क्या होता हैं।

“Sub ” ही वो जगह होती हैं, जहा हम VBA कोड लिखते हैं, और इसी VBA कोड को run करने पर जिस तरह का कोड होता हैं, वैसा ही आउटपुट मिलता हैं।

जैसे की ऊपर दिए हुए उदहारण मैं ओके का अलर्ट बॉक्स मिला था।

“Sub ” को नीचे दिए हुए तरीके से ओपन और एन्ड ( बंद ) किया जाता हैं , याद रखे “Sub ” के बाद जो लिखते हैं, उसी को एक्सेल के बटन पर कॉल कर सकते हैं, जैसे की यहाँ “Buttonclick ” लिखा हुआ हैं।

और End Sub , VBA coding के अंत को बताता हैं।

Sub Buttonclick()

End Sub

जब भी “Sub ” बनाये तो कुछ बाते ध्यान में रखें –

1- इसका नाम वर्कशीट के VBA मैं एकदम अलग हो, इसी नाम का कोई और Sub नहीं होना चाहिए।
2- इसके नाम मैं कोई स्पेस ( खाली जगह ) नहीं होना चाहिए ।

 

तो आज हमने सीखा की MS Excel मैं कैसे हम VBA Coding कर सकते हैं, तथा ये भी देखा की Sub क्या होता हैं, अगले पोस्ट में हम देखेंगे की कैसे Sub में VBA की बड़ी coding  लिख सकते हैं ।

थैंक यू।

MS Excel Coding VBA in Hindi

error: Content is protected !!