MS Excel Area Chart in Hindi – Types Of Excel Charts in Hindi

MS Excel Area Chart in Hindi: – इस पोस्ट मे हम “Area Chart”   के बारे मे देखेंगे और सीखेंगे की कैसे Area Chart बनाते है, इस पोस्ट के पहले मैंने एक और पोस्ट लिखी है, जिसमे मैंने चार्ट्स के प्रकार और Bar चार्ट के बारे मैं काफी अच्छे से बताया है।

पिछले पोस्ट को देखने के लिए यहाँ  क्लिक करे ।

Area Chart: – हर किसी चार्ट का अपना महत्व होता है जैसे की “Area Chart”, इस चार्ट का उपयोग तब किया जाता है जब आप को रिकार्ड्स को Area के रूप मे दिखाना होता है। जैसे की मंथली / इयरली (वार्षिक) सेल्स रिपोर्ट, जिसमे आप को बस ये दिखाना  होता है की आप की सेल्स रिपोर्ट मंथली / इयरली (वार्षिक)  क्या है, और इसकी सहायता से आपके कंपनी के सेल्स मैनेजर ये जान पाते है की फिछले महीने / साल मे सेल्स क्या थी।

ms-excel-area-charts-01

ऊपर दिए हुए इमेज मे मैंने चार्ट के एक तरफ Total Sales(INR) (वार्षिक सेल्स) दिखाई गयी है वही दूसरी तरफ ईयर दिखलाया है।

आप अपने हिसाब से चार्ट मे ये वैल्यू सेलेक्ट कर सकते है और चार्ट के डिस्प्ले को बदल सकते है।

Area Chart मूलतः छः (6 ) तरीके  के होते है, इन सभी तरीको मे चार्ट के दिखने के तरीके मे बदलाव आ जाता है।

1- Area

2- Stacked Area

3- 100% Stacked Area

4- 3-D Area

5- 3-D Stacked Area

6- 3-D 100% Stacked Area

ये दिए गए सभी चार्ट्स को बनाने का तरीका एक ही होता है बस आप को कुछ ऑप्शन अलग सेलेक्ट करने पड़ते है।

तो चलिए देखते है की Area Chart को बनाने किए लिए कौन से स्टेप्स को फॉलो करना पड़ता है।

1 – सबसे पहले तो आपके spreadsheet मे डाटा होना  चाहिए, जैसे  की मेरे spreadsheet मे नीचे दिए गए रिकॉर्ड है।

ms-excel-area-charts

2 – अब ऊपर दिए गए डाटा (या आपके पास जो भी डाटा हो) को सेलेक्ट करे

3 – नीचे दिए गए इमेज मे उल्लेखित स्टेप्स के माध्यम से एक डिफ़ॉल्ट एरिया चार्ट बनाये ।

ms-excel-area-charts-02

और चार्ट का टाइटल नाम भी बदल दे (अपने आप Chart Title करके नाम आएगा पर जब आप इस पर डबल क्लिक करेंगे तब आप इसका नाम बदल सकेंगे जैसे की मैंने नीचे दिए हुए चार्ट का नाम “Area  Chart” दिया है।अब चार्ट के ऊपर क्लिक करते हुए हम डाटा को सेलेक्ट करेंगे(इसके लिए नीचे दिए हुए इमेज के स्टेप्स को फॉलो करे और “Select Data ” पर क्लिक करे )

ms-excel-area-charts-03

4 –  जैसे ही आप “Select Data ” पर क्लिक करते है आप को एक स्क्रीन मिलेगी जिसका नाम होगा  “Select Data Source “, इसी स्क्रीन पर आपको वो row या कॉलम को सेलेक्ट करना होगा जिसके लिए आप चार्ट बनाना चाहते है जैसे की मै कॉलम K (Total Sales(INR)) तथा कॉलम L (Year) के आधार पर चार्ट बनाना चाहता हूँ, तो मैंने स्टेप 3 मे “=‘Area-Charts’!$K$3:$L$13 “ सेलेक्ट किया  है , याद रहे आप भी ऐसा ही सिलेक्शन करे अन्यथा रिपोर्ट सही नहीं बनेगी (कृपया नीचे दिए हुवे इमेज के स्टेप्स को फॉलो करे।

ms-excel-area-charts-04

जैसे ही आप स्टेप 5 पर क्लिक करते है आप को नीचे दिया हुआ रिपोर्ट मिल जाता है, याद रखे रिपोर्ट का नाम आप डबल क्लिक करके बदल सकते है ( जैसा की मैंने ऊपर बतलाया है )।

ms-excel-area-charts-01

तो आज के पोस्ट से हमने MS Excel Area Chart  का उपयोग और उसे कैसे बनाये ये सीखा अब नेक्स्ट पोस्ट मे हम MS Excel  Stock Chart के बारे मे देखेंगे।

थैंक  यू।

error: Content is protected !!