What is Google Sheets – गूगल शीट्स क्या होता हैं और इसके उपयोग –
गूगल शीट्स क्या होता हैं –
Google Sheets एक स्प्रैडशीट (Spreadsheets) प्रोग्राम है, जो Google के द्वारा बनाया गया हैं, और गूगल इसका, उपयोग करने के लिए लिए आप से कोई चार्ज नहीं लेगा, अर्थात ये मुफ़्त में उपलब्ध हैं, गूगल ने बहुत सी वेब बेस्ड (वेब पर उपलब्ध) सॉफ्टवेयर बनाये हैं, और Google Sheets उनमें से एक हैं।
Google Sheets हम कैसे उपयोग में ला सकते है-
ये लगभग माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की तरह हैं, वेब बेस्ड मतलब, आप इसे इंटरनेट के मदद से कही भी कभी भी उपयोग में ला सकते हैं, और गूगल ने इसे और भी आसान बना दिया हैं, और इसे आप ऑफलाइन, मतलब बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी अपने डेस्कटॉप या मोबाइल में उपयोग कर सकते हो।
Google Sheets को कैसे ओपन करें –
गूगल Sheets को ओपन करने के लिए सबसे पहले आप के पास जीमेल का अकाउंट होना चाहिए, अगर आप के पास जीमेल अकाउंट नहीं हैं तो पहले इसे बना ले।
एक बार गूगल का जीमेल अकाउंट बन जाता हैं, तो आप गूगल शीट्स को लिंक (Google Sheets) से ओपन कर सकते हैं, और यदि आप जीमेल में पहले से ही लॉगिन हैं, तो आप को निचे दिए हुए इमेज के अनुसार गूगल शीट्स का होम पेज ओपन हो जाएगा।
जैसा की आप देख सकते हैं, की अभी इसमें लिखा आ रहा हैं, की कोई भी spreadsheets नहीं हैं, और नया बनाने के लिए आप + पर क्लिक करें।
जैसे ही आप ऊपर दिए हुए इमेज के स्टेप्स को फॉलो करेंगे, तो आप को एक ब्लेंक (सादा) स्प्रेडशीट ओपन हो जायेगा ।
Google Sheets को कैसे सेव (सहेजे) करें –
जैसा की हम सभी जानते हैं, की गूगल शीट्स का उपयोग डाटा को सेव करने के लिए होता हैं, तो सेव करें या सहेजने के लिए सबसे पहले आप शीट पर कुछ लिखे फिर सेव करने के लिए आप को कुछ भी करने की जरूरत नहीं हैं, क्योकि गूगल शीट्स पर जब भी आप कुछ लिखते हैं, तो ये डाटा या लिखे हुए को अपने आप ही सेव कर लेता हैं, जिससे की डाटा के गुम होने का मौक़ा ना के बराबर होता हैं।
मैंने लिखा हैं “मेरा पहला स्प्रेडशीट” अब में अपने क्रोम ब्राउज़र को बंद कर दूंगा, पर जब में फिर से स्प्रेडशीट्स के होम पेज को ओपन करूँगा तो, मुझे एक स्प्रेडशीट्स मिलेगी, अगर आप को याद होगा तो, जब मैंने सबसे पहले बार होम पेज ओपन किया था तो कोई भी स्प्रेडशीट नहीं थी, पर इस बार ऑटोसेव ऑप्शन की वजह से एक नयी स्प्रेडशीट मिली हैं।
Google Sheets का नाम कैसे बदले –
जैसा की आप देख सकते हैं की, अभी स्प्रेडशीट का नाम “Untitled spreadsheet” दिख रहा हैं, पर हम इसे अपने हिसाब से नाम दे सकते हैं, नाम बदलने के लिए आप “Untitled spreadsheet” के सामने जो तीन डॉट दिख रहे हैं वहा क्लिक करें
जैसे ही आप तीन डॉट्स को क्लिक करेंगे, एक छोटा सा विंडो ओपन होगा, अब मैं अपने स्प्रेडशीट का नाम बदलकर “बहीखाता 2021 “ रख दे रहा हूँ, आप चाहे तो कोई भी नाम दे सकते है, फिर ओके के बटन को दबा दे (निचे दिए इमेज को फॉलो करे)।
और अब होम पेज पर आप को अपनी स्प्रेडशीट का नाम बदला हुआँ दिखेगा।
आज हमने सीखा की गूगल शीट्स क्या होता हैं, Google Sheets हम कैसे उपयोग में ला सकते है, Google Sheets को कैसे ओपन करें, Google Sheets को कैसे सेव(सहेजे) करें, Google Sheets का नाम कैसे बदले, अब अगले पोस्ट में नोटपैड के बारे में और भी कुछ काया सीखेंगे।
इस पोस्ट के पहले मैंने और भी कई पोस्ट लिखी हैं, जैसे की HTML , Microsoft Excel , Gmail , JavaScript आदि, आप अपने इच्छा के अनुसार इन्हे देख सकते है।
अब नेक्स्ट पोस्ट में हम कुछ नया सीखेंगे।
थैंक यू।