How to Create Gmail Account – Gmail अकाउंट कैसे बनाये : – इस पोस्ट मे हम देखेंगे की जीमेल अकाउंट क्या होता है, और Gmail अकाउंट कैसे बना सकते है, इस पोस्ट के पहले मैंने कई पोस्ट लिखी है।
लेटेस्ट पोस्ट देखने के लिए, यहाँ क्लिक करे ।
आज के कंप्यूटर युग मे मेल अकाउंट होना उतना ही जरुरी है, जितना घर का एड्रेस होना जरुरी है, अगर ये कहे की घर के एड्रेस से भी ज्यादा जरुरी ईमेल एड्रेस होना है तो सायद अतिश्योक्ति ना होगी, क्योकि आप कही पर भी जॉब अप्लाई करना चाह रहे हो, या फिर ऑनलाइन शॉपिंग करना चाह रहे हो, या फिर ऑनलाइन मूवी देखना चाह रहे हो, तो सभी जगह आपको ईमेल एड्रेस देना जरुरी इसके बिना आप कोई भी चीज ऑनलाइन नहीं कर सकते है।
कई प्लेटफॉर्म पर आप मोबाइल नंबर के उपयोग से रजिस्ट्रेशन करा सकते है, पर याद रहे की लिखित संपर्क के लिए सभी ईमेल माध्यम ही उपयोग मे मांगते है।
तो ये तो बात हो गयी की ईमेल होना कितना जरूरी है, अब ये देखते है की ईमेल होने मे कौन कौन से माध्यम अभी उपलब्ध है।
ईमेल बनाने के नीचे दिए गए निम्न माध्यम उपलब्ध है –
1- Gmail.
2- Yahoo Mail.
3- AOL.
4- Outlook.
5- Zoho.
और भी कई ईमेल सर्विस प्रोवाइडर है, पर ऊपर दिए हुए सर्विस प्रोवाइडर पॉपुलर है।
मैंने लगभग ऊपर दिए हुए सभी ईमेल प्रोवाइडर की सर्विस उपयोग की है, और मेरी सबसे पसंदीदा सर्विस प्रोवाइडर है Gmail, और Gmail के ओनर (मालिक) गूगल कंपनी हैं, और ये वेबमेल 16 साल पहले बाजार मे लाया गया था, इसका मतलब हैं, की आप अपने डाटा के प्रति पूरी तरह से निश्चिंत रहे, ये पूरी तरह से सेफ (सुरच्छित) है, Gmail मे आप को बहुत ढेर सारे ऑप्शन मिलते है जो की नीचे दिए हुए है।
1- आपको Gmail मे काफी जगह मिलती है डाटा सहेजने के लिए
2- जीमेल अकाउंट क्रिएट करने के साथ ही आप को कई ढेर सारी उपयोगी एप्लीकेशन की एक्सेस मिल जाती है, जैसे गूगल ड्राइव (इसमे आप अपने 15 GB तक के डाटा को फ्री मे सेव रख सकते है, तथा इसे आप कही से भी एक्सेस कर सकते है, ये बिलकुल आप के Pendrive की तरह की काम करेगा बस इसको एक्सेस करने के लिए इंटरनेट होना चाहिए।
3- आप आसानी से आउटलुक के साथ सिंक्रनाइज़ेशन कर सकते है
4- आप अपने दोस्तों को त्वरित संदेश और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को स्टोर कर सकते है
5- Gmail मे अपने डाटा को आसानी से सर्च कर सकते है
6- सबसे अंतिम मे पर से सबसे जरुरी है, डाटा सिक्योरिटी, जिसके प्रति आप पूरी तरह से निश्चिंत रहे, क्योंकी ये गूगल कंपनी का Webmail है।
तो चलिए देखते है की कैसे Gmail अकाउंट ओपन करते है।
सबसे पहले Gmail SignUp लिंक पर क्लिक करे।
क्लिक करने पर आप को नीचे दिया हुआ स्क्रीन मिलेगा
अब इस स्क्रीन मे डिफ़ॉल्ट भासा इंग्लिश मिलेगी, पर आप इसे बदल सकते है, इसको हिंदी भासा मे बदलने के लिए नीचे दिए हुए स्क्रीन को फॉलो करें।
इक बार आप भासा को हिंदी मे बदल देंगे तो आप को नीचे दिया हुआ स्क्रीन मिलेगा अब इसमे आप नाम, उपनाम, उपयोगकर्ता नाम (याद रखें उपयोगकर्ता नाम मे आप letters, numbers & periods उपयोग मे ला सकते है, और ये नाम एकदम अलग होना चाहिए, नहीं तो आप को अलर्ट मैसेज मिलेगा की ये उपयोगकर्ता का नाम किसी के द्वारा उपयोग मे लाया गया है, और कृपया दूसरा नाम आज़माइए), इसके बाद Next button पर प्रेस करे।
इसके बाद आपको नीचे दी हुयी स्क्रीन मिलेगी, जिसमे आप को फ़ोन नंबर , जन्मदिन वगैरह की डिटेल देनी होती है, ये सब डिटेल आप के अकाउंट के सुरक्षा के लिए होता है, इसके बाद आगे का बटन दबाये।
इसके बाद से आपको निजता और शर्ते वाला पेज मिलेगा जिसको आप को अच्छे से पढ़ लेना है और “मैं सहमत हूँ” के बटन को दबाना है, और बस आपका गूगल अकाउंट बन जाएगा।
एक बार गूगल अकाउंट बन जाता है तो आप अपना जीमेल अकाउंट को https://mail.google.com/ लिंक से उपयोग मे ला सकते है, बस आपको अपना यूजर का नाम और पासवर्ड डालना होगा और आप अपने Gmail के mail अकाउंट को चेक कर सकेंगे ।
तो आज हमने सीखा की Gmail अकाउंट कैसे बनाये,और हम इसे कैसे उपयोग मे ला सकते है।
अब अगले पोस्ट मे हम Gmail के बारे मे और भी कुछ नया सीखेंगे।
थैंक यू।