जीमेल में ईमेल को कैसे खोजे – नाम, Size, Date से Gmail में ईमेल कैसे खोजे ?

Gmail Mein Email Ko Kaise Khoje :- इस पोस्ट मे हम देखेंगे की जीमेल अकाउंट मे मेल को कैसे खोजे, इस पोस्ट के पहले मैंने कई पोस्ट लिखी है, लेटेस्ट पोस्ट देखने के लिए, यहाँ क्लिक करे ।

जब आप का जीमेल अकाउंट काफी पुराना हो जाता है, तो उनमे से एक किसी मेल को सर्च करना कठिन होता है, पर मैं यहाँ कुछ तरीके बताने जा रहा हूँ, जिससे आप, किसी विशेष मेल को खोज सकेंगे ।

सबसे पहले आप अपने जीमेल अकाउंट मे लॉगिन हो जाए, फिर आप को “Search Mail ” ऑप्शन मिलेगा – जैसा की नीचे दिए गए स्क्रीन मे दिया गया है।

Gmail_Search_Mail_01

अब यहाँ “Search Mail ” मे आप कुछ भी अक्षर डाल कर सर्च कर सकते है , पर अगर आप को मेल को नीचे दिए हुए वर्णन के अनुसार सर्च करना है तो ?

जैसा की मैं चाहता हूँ की, मैं मेल को उसके –

१- सेन्डर के नाम से सर्च करू
२- मेल के सब्जेक्ट से सर्च करू
३- या फिर मेल मे क्या अक्षर है उसके अनुसार सर्च करू
४- या फिर मेल मे कोई फाइल भी हो उस हिसाब से सर्च करू

और भी कई ऑप्शन आप को मिलते है, सर्च करने के लिए जब आप नीचे दिए हुए स्टेप (इमेज) को फॉलो करेंगे।

Gmail_Search_Mail_02

अब मुझे अपने सभी mails मे से उन mails को सर्च करना है जिसके साथ कोई फाइल हो, तथा उस फाइल की साइज १ Mb से ज्यादा हो तो उसके लिए मे सर्च ऑप्शन मे निचे दिए हुए ऑप्शन को सेलेक्ट करूँगा।

Gmail_Search_Mail_03

जैसे ही आप सर्च ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको निचे दिए हुए फ़िल्टर कई ईमेल मिल जाएंगे, इस तरह से आप को ईमेल फ़िल्टर करने मे आसानी होगी, तथा आप ईमेल को नाम, Size , दिन से भी Gmail में ईमेल को खोज सकेंगे ।

Gmail_Search_Mail_04

तो आज हमने सीखा की जीमेल मे मेल को कैसे खोजे,और हम इसे कैसे उपयोग मे ला सकते है।

अब अगले पोस्ट मे हम Gmail के बारे मे और भी कुछ नया सीखेंगे।

थैंक यू।

जीमेल में ईमेल को कैसे खोजे,Gmail Mein Email Ko Kaise Khoje 

error: Content is protected !!