What is Firefox Browser – फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउज़र क्या है

What is Firefox browser – फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउज़र क्या है- आज हम देखेंगे की Firefox ब्राउज़र क्या हैं, और हम इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं, Firefox भी एक ब्राउज़र हैं, जैसे की Chrome , Internet Explorer आदि, इसके माध्यम से आप किसी भी वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं, Firefox को Mozilla या Mozilla Firefox भी कहते हैं, और इसे Mozilla Corporation ने बनाया हैं, अगर आप Firefox अपने कंप्यूटर में डालना चाहते हैं , तो उसके लिए https://www.mozilla.org/en-US/firefox/new/ लिंक को ओपन करें, लिंक को ओपन करते ही, आप को इनके दिए हुए इमेज के जैसा ही एक पेज ओपन होगा, जिसमे आप को Download बटन मिलेगा।

 

mozilla-firefox-01

 

आप Download बटन से, Firefox ब्राउज़र को अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं, एक बार जब से सॉफ्टवेयर की exe फाइल को आप डाउनलोड कर लेते हैं, तो आप उस पर डबल क्लिक कर के Firefox ब्राउज़र को इनस्टॉल कर सकते हैं, जैसे की इनके दिए इमेज में दिखाया गया है।

 

mozilla-firefox-02

 

मैंने इसे  Chrome ब्राउज़र की मदद से डाउनलोड किया हैं, पर अगर आप कोई और ब्राउज़र उपयोग में ला रहे हैं, तो सामान्यतः कोई भी सॉफ्टवेयर या फिर EXE फाइल कंप्यूटर के डिफ़ॉल्ट लोकेशन “डौन्लोडस” में सेव होता हैं, या फिर अगर आपने डाउनलोड फाइल की जगह अगर बदल दी हो, तो वो वह पर मिलेगा, मेरे केस में डिफ़ॉल्ट लोकशन Downloads हैं तो मुझे EXE फाइल ऊपर दिए लोकेशन पर मिल रहा हैं।

 

जैसे की ऊपर दिए इमेज में Firefox Installer – EXE जैसा ही EXE आप को अपने कंप्यूटर मे मिलेगा, और जब आप Firefox Installer को रन करेंगे तो, आप को एक नया स्क्रीन ओपन होगा, मेरे केस मे निचे दिया हुवा स्क्रीन आ रहा हैं, क्योकि मेरे कंप्यूटर में पहले से ही Firefox ब्राउज़र इनस्टॉल हैं, इसी लिए Re -install करने को पूँछ रहा हैं, पर अगर आप के कंप्यूटर में ये ब्राउज़र नहीं है, तो आप को सिर्फ इनस्टॉल करने का बटन आएगा, आप को बस इसे  Install कर लेना हैं।

mozilla-firefox-03

mozilla-firefox-04

और एक बार ब्राउज़र इनस्टॉल हो जाता हैं, तो आप उसे वैसे ही उपयोग में ला सकते हैं, जैसे की और ब्राउज़र को उपयोग में लाते है।

तो आज हमने सीखा की  Firefox ब्राउज़र क्या होता हैं, और  कैसे Firefox ब्राउज़र को कहा से डाउनलोड कर सकते है, तथा कैसे इसे अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर सकते हैं .

इस पोस्ट के पहले में और भी कई पोस्ट लिखी जैसे की HTML , Microsoft Excel , Gmail  आदि, आप अपने इच्छा के अनुसार इन्हे देख सकते है।

अब नेक्स्ट पोस्ट में  हम एक्सेल  के बारे में  और भी कुछ नया सीखेंगे।

 

थैंक यू।

error: Content is protected !!