How to file ITR yourself in Hindi – ITR खुद कैसे File करें

How to file ITR yourself in Hindi – ITR खुद कैसे File करें

Income tax Return यह एक ऐसा नाम है जो हमारे देश की Economic growth पर बहुत असर डालता है। वैसे तो Income Tax की filling CA करते है लकिन इसकी filling करना बहुत कठिन काम नही है अगर आपके पास टैक्स की थोड़ी बहुत भी जानकरी है तो आप सभी इसे बहुत ही आसानी से file कर सकते है , जो मासिक salary वाले लोग होते है उनके लिए  Income Tax सेविंग सबसे बड़ी चिंता होती है। कुछ लोग TDS के रूप में कटौती को वापस हासिल करने के लिए रिटर्न फाइल करते हैं ।अगर आपको  Income Tax  की थोड़ी बहुत भी जानकारी है और आपके पास सभी जरूरी Documents हैं तो आप सिर्फ 5 मिनट में Online Income Tax Return फाइल कर सकते हैं। आपको इसके लिए कोई पैसे भी खर्च करने की जरुरत नही पड़ेगी। आपको इस आर्टिकल में income tax कैसे फाइल कैसे किया जाता है ? इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी

ITR File करने के लिए जरुरी Documents

ITR फाइल करने के लिए आपको कुछ documents की जरुरत होती है जैसे PAN, Aadhaar, बैंक अकाउंट नंबर, Investment Details, Form 16, Form 26 AS जैसे जरूरी Documents आपके पास होने की चाहिए। तभी आप सभी ITR खुद से file कर पायेगे, यह सभी documents की जरुरत इसलिए होती है क्योंकि ITR संबंधी सारी जानकारी इन Documents से ही मिलती है।

Site पर registration कैसे करें 

  1. सबसे पहले आप सभी को income tax की site पर registration करने की जरुरत है।
  2. इनकम की Officail Site जहाँ पर आप आसानी से filling कर सकते हैं incometaxindiaefiling.gov.in पर sign up करने की जरुरत है। उसके लिए आपको राइट साइड में New To e-Filing का option दिखाई देगा। उसी के  नीचे आपको Register Yourself लिखा हुआ दिखाई उसपर click करें।
  1. पेज open होने के बाद Select User Type  का option आयेगा अगर आप Salaried person हैं, ऐसे में आपको Individual  वाले option को सिलेक्ट करके Continue पर क्लिक करना होगा।
  1. इसके बाद आपको अपनी details fill करने का option आयेगा वहां पर आपको अपनी details भर देनी है- जैसे PAN, Name, DOB आदि देनी होगी।
  1. अगर आपने सभी details सही भरी होगी तो रजिस्ट्रेशन फॉर्म open हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको आपना एक password , Mobile Number, Address यह सभी details को भरना होगा। आपने जो भी Mobile Numberअपनी details में डाला होगा उस पर एक वेरिफिकेशन कोड जाएगा, उसे भी आपको OTP Box में डाल देना होगा। इसके बाद आपका registration हो जाएगा।

ITR की filling कैसे करते हैं

  1. सबसे पहले इनकम टैक्स की website https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/login पर जाकर login करना होगा।
  2. Login करने के लिए आपको अपना user Id और registration करते जो भी password डाला होगा उसकी मदद से आपको login कर लेना है।
  3. Login होने के बाद आपको ‘File Income Tax Return  का  एक option दिखाई देगा उसपर click करें।
  4. उसके बाद आप Assessment year को चुने जिसके लिए आप ITR file करना चाहते हैं, और “Continue” पर क्लिक करें।
  5. उसके बाद आपको निचे की तरफ एक online का option मिल जायेगा उसपर click करें ।
  6. आप इसमें चुने की आप एक HUF  या किसी अन्य रूप में अपना Income tax return file करना चाहते हैं। उसके बाद ‘individual’ वाले option पर जाकर click करें।
  7. उसके बाद Filling Type में जाकर 139(1)- Original Return वाले option को select करें और फिर अपनी कैटेगरी के आधार पर वह “ITR FORM” सलेक्ट करें click करते ही आपका form download हो जायेगा।
  8. इसके बाद अपना return filling करने का कारण को भरे की आप ITR क्यों file कर रहे हैं।
  9. अपने बैंक अकाउंट संबंधी सभी deatils भरे।
  10. अब आपको अपना Income tax return file करने के लिए एक नए पेज पर भेजा जाएगा। उस पेज में आपकी सभी जानकरी पहले से ही भरी हुई होगी। एक बार वह सभी जानकारी चेक कर लें और उसके बाद Return summary को कंफर्म करें और इसे validate करें।
  11. अब OTP की मदद से अपना tax Return हो verify कर लें।
  12. Return file हो जाने के बाद ITR की रसीद आपके email पर भेज दी जाएगी।

आपके द्वारा ITR के verification के बाद, विभाग उसकी प्रक्रिया शुरू कर देगा और आपकी email id  और mobile number पर आपको इसकी सूचना मिल जाएगी। कि आपका ITR Successfully file हो चूका है।

इस पोस्ट के पहले मैंने और भी कई पोस्ट लिखी हैं, जैसे की HTML , Microsoft Excel , Gmail , JavaScript आदि, आप अपने इच्छा के अनुसार इन्हे देख सकते है।

How to file ITR yourself in Hindi – ITR खुद कैसे File करें

error: Content is protected !!