What is Google Drive in Hindi – Google Drive क्या है –
Google Drive एक प्रकार का cloud Storage Service है। जिसे Google ने 2012 में launch किया था। यहां पर आप अपने personal फोटो , वीडियो और डाक्यूमेंट्स आदि को save कर सकते हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल करने के लिए आपका Google पर Account होना जरुरी है। तभी आप इसे Access पर पाएंगे। इसका इस्तेमाल आप मोबाइल, लॅपटॉप, और कंप्यूटर आदि पर कर सकते हैं। तथा Computer & Loptop पर इसका एक Web version भी दिया गया है। Google drive का एक App बनाया गया है जिसका इस्तेमाल आप Smartphone और अन्य छोटे device में कर सकते हैं। इसे आप बिकुल मुफ्त में download कर सकते है।
Google drive की विशेषताएं ( Features of Google drive)
- Google drive को आप बहुत ही आसानी से Access कर सकते हैं। इसको आप किसी भी Device में Login करके सभी Files को Access कर सकते हैं और साथ ही साथ अगर आप चाहे तो उन सभी files को आप दूसरों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
- इसके अंदर एक limit तय की गयी है आप इस Limit के अंदर ही अपना Data Save कर सकते हैं Google Drive के अंदर आपको 15 GB तक free Storage दिया जाता है अगर आप एक आम user हैं तो इतना space आपके लिए काफी हो सकता है लकिन अगर आपको और ज्यादा Space चाहिए तो इसमें कुछ subscription plan दिए गए है जिसको आप खरीद कर Google drive की Space को बढ़ा सकते हैं।
- यह उपयोग करने में बहुत ही ज्यादा आसान और सुरक्षित है आप Google drive के Account पर Login करके अपनी फोटो, वीडियो आदि को upload कर सकते हैं। इसके अंदर backup का भी ऑप्शन दिया गया है जिसकी मदद से आप अपने data का backup ले सकते हैं।
- इसके अंदर आप अपने Data को बहुत ही आसानी के साथ Share कर सकते हैं Google Drive आपको एक Link देता है जिसे आप कहीं पर भी शेयर कर सकते हैं इस Link को आप Public में भी शेयर कर सकते हैं और अगर आप चाहे तो किसी भी फ़ाइल और डॉक्युमेंट का Access नियंत्रित करके सीमित लोगों तक ही शेयर कर सकते है।
- इसके अंदर आप अपना पूरा Folder भी Upload कर सकते हैं इससे आपका बहुत समय बचेगा और तो और इसमें जब आप अपना Folder Upload करेंगे तो आपको अपने folder का नाम भी नहीं बदलना पड़ेगा इसलिए, आपको Upload किए गए Folder को ढूँढ़ने में दिक्कत भी नहीं होगी।
गूगल ड्राइव का उपयोग कैसे करें (How to Use Google Drive) –
Google Drive का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। आप इसे किसी भी Device में इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे – स्मार्टफोन, कंप्यूटर, लॅपटॉप आदि वैसे तो Google Drive को इस्तेमाल करने के बहुत से तरीके मौजूद हैं लकिन इसमें सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला service – Google Drive Mobile App और Google Drive Web है यह दोनों तरीके बहुत सरल और सबसे ज्यादा लोकप्रिय है आप इसमें सभी प्रकार की Files को upload कर सकते हैं जैसे – Documents, Photos, Videos आदि।
Google Drive पर कोई भी फाइल upload करने के लिए आप सबसे पहले drive.google.com पर जाए। आपको my Drive का option दिखाई देगा उसपर क्लिक करें। दो विकल्प दिखाई देगा 1.File Upload, 2. Folder Upload अगर आपको पूरा फोल्डर upload करना है तो आप उसपर क्लिक करें नहीं तो फाइल अपलोड पर क्लिक करके अपनी फाइल को अपलोड कर दें।
Offline Mode Feature का Use कैसे करे –
जब भी आप Google Drive में अपनी फाइल को अपलोड करते हैं तो उसको बहुत ही आसानी से access किया जा सकता है। और इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि इसको आप offline भी access कर सकते हैं आप Google Drive offline access करना चाहते हैं अगर आप mobile में Google Drive इस्तेमाल कर रहे है तो वहां पर आपको Available offline mode दिखेगा जिसे ऑन करते ही आप इसे offline इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस पोस्ट के पहले मैंने और भी कई पोस्ट लिखी हैं, जैसे की HTML , Microsoft Excel , Gmail , JavaScript आदि, आप अपने इच्छा के अनुसार इन्हे देख सकते है।
What is Google Drive in Hindi – Google Drive क्या है –