JavaScript Math Object in Hindi – Learn JavaScript Math Object

JavaScript Math Object

JavaScript Math Object in Hindi – Learn JavaScript Math Object –

JavaScript में Math Object का उपयोग किसी भी गणितिय गणना करने के लिये किया जाता है।

eg – Math.PI; // यह पाई का मान जो कि 22/7 या 3.14159——— होता है।

अन्य Objects की तरह Math Object में constructor नहीं होता है। इसे प्रयोग करने से पूर्व इसका object नहीं बनाना पड़ता। हम सीधे ही इसे प्रयोग कर सकते हैं। वास्तव में यह एक static object होता है।

इस Math Object को JavaScript में प्रयोग करने का निम्न syntax होता है .

Syntax - Math.property;

JavaScript में निम्न आठ प्रकार के constants होतें हैं जिन्हें हम Math property की तरह प्रयोग करते हैं-

JavaScript Math Object Methods–

JavaScript में Math Object के साथ कई method प्रयोग किये जाते जिनका syntax – Math.method(number) होता है| JavaScript में निम्न  methods Math Object के साथ प्रयोग किये जाते हैं –

JavaScript Booleans –

JavaScript Booleans  केवल दो तरह की value  return करते हैं true और false.

Boolean() function का प्रयोग करके हम पता लगा सकते हैं की दिए गए expression की value true है या  false

Eg –

Boolean (5 < 6) // true

JavaScript में कुछ भी यदि value के साथ हो तो वह true return करता है , इसके अलावा चाहे कुछ भी हो false return करेगा-

Eg –

101, 406, “Hi”, “false” - ये सभी true return करेंगे

         0, -0, "" , false - ये सभी false return करेंगे

नोट – किसी undefined variable  तथा NAN (Not a number) भी JavaScript में false ही return करता है-

Eg –

let x;
	Boolean (x); //false
	let x = 100/”Hi”;
	Boolean (x); //false

इस पोस्ट के पहले मैंने और भी कई पोस्ट लिखी हैं, जैसे की HTML , Microsoft Excel , Gmail , JavaScript आदि, आप अपने इच्छा के अनुसार इन्हे देख सकते है।

JavaScript Math Object in Hindi

error: Content is protected !!