Learn HTML – HTML सीखें – What is HTML

Learn HTML – What is HTML – हिंदी में HTML सीखें :- इस पोस्ट में हम जानेंगे की HTML क्या होता हैं, और हम देखेंगे की क्यों इसका उपयोग लगभग सभी वेब पेज के डिज़ाइन और डेवलपमेंट में होता हैं , इस पोस्ट के पहले मैंने कई और पोस्ट लिखी हैं , जिन्हे आप देख सकते हैं.

What is HTML : – HTML का पूरा नाम हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज हैं, और इसका उपयोग वेब पेजों को विकसित करने के लिए होता हैं , आज के समय में, ये वेब पर सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली भाषा है, और इसके जनक बर्नर्स-ली थे, वैसे तो HTML के कई  version आ चुके हैं , और अभी सभी लोग लगभग HTML5 संस्करण का उपयोग कर रहे हैं .

HTML को समझने के लिए सबसे पहले आप को HTML के Element Reference को समझना होगा, इसका उपयोग करके ही, आप HTML की coding कर सकते हैं, वैसे तो HTML के ढ़ेर सारे  Element Reference हैं, तो हम उन सभी को अभी एक ही पोस्ट में नहीं देख सकते हैं , पर हम कुछ का उपयोग देखेंगे .

उसके पहले HTML के बारे में निचे दिए हुऐ कुछ पॉइंट्स को देखें –

किसी वेब पेज के संरचना का वर्णन HTML करता हैं .

HTML में Element की एक श्रृंखला होती है, और Element के माध्यम से हम ब्राउज़र को सामग्री  किस तरीके से दिखाना हैं, ये तय करते हैं .

अब आज के पोस्ट में  हम कुछ Element का उपयोग करेंगे , उसके पहले हम Element को समझेंगे.

HTML Element क्या होता हैं –

एक HTML Element को एक प्रारंभ टैग, कुछ सामग्री और एक अंतिम टैग द्वारा परिभाषित किया जाता है, जैसे की ..

1- < html >:- Element  से ही पेज की सुरुवात करते हैं , </html> और इसको पूरा  से करते हैं .

2- <head>:- मेटा जानकारी इस Element में हैं.

3- <title>:- इस Element से हम पेज के टाइटल को निर्दिष्ट करते हैं .

4- <body>:- ये पेज के एक कंटेनर की तरह काम करता हैं .

एक बार आप HTML डेवलपमेंट कर लेते हैं, तो उसे दिखाने या देखने के लिए web browser जैसे की Chrome, Firefox, Safari आदि का उपयोग किया जाता हैं .

01HTML

जैसा की ऊपर दिए इमेज में HTML Page Structure को मैंने दिखाया हैं , आप इसमें देख सकते हैं की सभी Element को स्टार्ट < > से किया हैं, और बंद या क्लोज </ > से किया हैं .

तो आप को भी इसी तरीके के Page Structure को फॉलो करना होगा .

तो चलिए अब हम HTML कोड को लिखना सीखते हैं , पर अब सवाल, ये उठता हैं की कहा लिखे, ऑनलाइन कई टूल हैं, पर आप बिना उसके भी लिख सकते हैं , उसके लिए आप नोटपैड को ओपन करे, जी हाँ , आप नोटपैड पर HTML कोड लिख सकते हैं , और अपना HTML पेज भी बना सकते हैं .

नोटपैड ओपन करने के लिए निचे दिए स्क्रीन को फॉलो करे …

02HTML

जैसे ही आप notepad पर क्लिक करते हैं, तो आप को निचे नोटपैड मिलेगा, और आप उसपर अपने HTML कोड को लिख और सेव कर सकते हैं.

03HTML

जैसा की ऊपर दिए इमेज में, मैंने HTML के कोड को लिख दिया हैं , आप भी ऐसे ही लिख सकते हैं , एक बार कोड को लिख देते हैं, उसके बाद आप अपने नोटपैड को “First_HTML.html” नाम से सेव कर दे , याद रखे की . के बाद html लिखे और सेव कर दे .

एक बार आप अपने नोटपैड को सेव कर देते हैं , तो आपका फाइल कुछ इस तरह से दिखाई देगा ..

04HTML

अब आप इस पर डबल क्लिक करें तो, आप HTML पेज को देख सकते हैं ..

05HTML
तो आज हमने सीखा की  HTML क्या होता हैं, और HTML coding कैसे किया जाता हैं,  HTML Page Structure क्या होता हैं .

अब नेक्स्ट पोस्ट में  हम HTMLके बारे में और भी कुछ नया सीखेंगे।

थैंक यू।  Learn HTML – What is HTML

error: Content is protected !!