MS Excel Developer Tab in Hindi – एमएस एक्सेल डेवलपर टैब हिंदी में

MS Excel Developer Tab in Hindi -एमएस एक्सेल डेवलपर टैब हिंदी में: – इस पोस्ट मे हम Excel  में डेवलपर tab के बारे में जानेंगे, इस Tab के उपयोग से आप एक्सेल में प्रोग्रामिंग कर सकते है, एक्सेल को किसी वेबसाइट जैसा लुक दे सकते है, जैसे की आप एक्सेल पर बटन बना सकते हैं, ऑटोमेटेड कैलकुलेशन कर सकते है, डेवलपर Tab एक्सेल का  सबसे पावरफूल और उपयोगी  Tab हैं,  गुना भाग जोड़ना घटाना कर सकते हैं, इस पोस्ट के पहले मैंने कई और पोस्ट लिखी है।

पिछले पोस्ट को देखने के लिया यहाँ क्लिक करे ।

सबसे पहले तो आप ये जान ले की डेवलपर Tab एक्सेल में सबसे ऊपर की ओर दिखाई देता हैं, और ये  Home Tab , Insert Tab के सीध में ही होता हैं , पर अगर आप को ये नहीं दिख रहा हैं, तो इसका मतलब ये हुआ की इसे Custmize Ribbon से जोड़ना होगा, तभी आप डेवलपर Tab को एक्सेल में देख पाएंगे।

तो सबसे पहले हम डेवलपर Tab को Custmize Ribbon के उपयोग से जोड़ेंगे, इसके लिए नीचे दिए हुए स्टेप्स और स्क्रीन को फॉलो करें –

File > Options > Customize Ribbon > Developer (चेकबॉक्स को चेक करें)

MS-Excel-DeveloperTab_01

जैसे ही आप ऊपर दिए हुए स्क्रीन को फॉलो करके OK बटन को दबाएंगे, आपको डेवलपर Tab देखेगा, जैसा की नीचे दिए हुए स्क्रीन में दिया हुआँ हैं।

MS-Excel-DeveloperTab_02

अब आप को डेवलपर Tab में कई ढेर सारे ऑप्शन मिलेंगे जैसे की Visual Basic, Macros, Insert, View Code आदि।

अब हम इन्सर्ट ऑप्शन से एक बटन अपने एक्सेल शीट पर लगाएंगे , इसके लिए निचे दिए हुए स्क्रीन और स्टेप्स को फॉलो करें।

Insert > Button (Form Control)

MS-Excel-DeveloperTab_03

जैसा की ऊपर दिए हुए स्क्रीन में आप Insert बटन पर प्रेस करेंगे आप को कंटोल में बटन मिलेगा, अब आप  को उस बटन पर को दबाना हैं , जैसे ही आप बटन को दबाएंगे आप का माउस + चिन्ह में दिखने लगेगा , अब इस माउस के + चिन्ह को लेकर, कही भी एक्सेल में बटन बनाया जा सकता हैं, जैसे ही आप बटन दबाएंगे आप को निचे दिया हुआँ स्क्रीन मिलेगा (यहाँ आप चाहे तो नाम बदल सकते हैं पर मैंने ऐसे ही रहने दिया हैं) अब ओके बटन को दबाये।

MS-Excel-DeveloperTab_04

अब आप देख सकते हैं की निचे दिए हुए स्क्रीन में बटन दिख रहा हैं, मैंने इसका नाम बदल दिया हैं, आप भी बटन के टेक्स्ट पर क्लिक कर के उसका नाम बदल सकते हैं।

MS-Excel-DeveloperTab_05

अब Button पर राइट क्लिक करके Format Control को सेलेक्ट करें और बटन के फॉर्मेट को बदल ले, जैसे की मैंने किया हैं।

MS-Excel-DeveloperTab_06

तो आज हमने सीखा की MS Excel कैसे हम बटन को जोड़ सकते हैं तथा अगले पोस्ट में हम देखेंगे की कैसे इस बटन पर हम कोड लिख सकते हैं।

थैंक यू।

error: Content is protected !!