Update Settings Theme in Gmail in Hindi-जीमेल मे सेटिंग थीम को कैसे अपडेट करें:- इस पोस्ट मे हम देखेंगे की जीमेल अकाउंट मे थीम की सेटिंग कैसे करे, इस पोस्ट के पहले मैंने कई पोस्ट लिखी है, लेटेस्ट पोस्ट देखने के लिए, यहाँ क्लिक करे ।
जब आप अपना जीमेल अकाउंट बनाते है तो सबसे पहले डिफ़ॉल्ट सेटिंग जीमेल पर अप्लाई होती है , जिसे जीमेल की डिफ़ॉल्ट सेटिंग कहते है , जो की सिंपल लुक देती है , पर आप इस सेटिंग को बदल सकते है।
तो इसके लिए सबसे पहले आप अपने जीमेल अकाउंट मे लॉगिन हो जाए
फिर सेटिंग बटन पर क्लिक करे , जैसा की निचे दिए हुए स्क्रीन मे दिया है।
एक बार जब आप Setting बटन दबाते है, तो आप को कई ऑप्शन मिलते है , जैसा की ऊपर दिए हुए स्क्रीन मे दिया हुआँ है , जब आप इन ऑप्शन को नीचे की तरफ ला कर देखते है, तो आप को नीचे दिए हुए ऑप्शन मिलते है।
DENSITY
1- Default
2- Comfortable
3- Compact
आप ऊपर दिए हुए कोई भी ऑप्शन को सेलेक्ट करके Save कर सकते है ।
THEME
View All – जैसे ही आप View All पर क्लिक करते हैं तो आप को नीचे दिए थीम्स मिलते है, किसी भी एक थीम पर सेलेक्ट करने पर, आपके जीमेल अकाउंट का बैकग्राउंड बदल जाता है , अब आप को Save बटन पर प्रेस करना होगा, जैसा की मैंने नीचे दिए हुए स्क्रीन मे किया है, इससे ये थीम हमेसा के लिए जीमेल पर लागू हो जायेगी।
अब आपका जीमेल अकाउंट कुछ इस तरह दिखेगा —
INBOX TYPE
2- Default
3- Important first
4- Unread first
5- Starred first
6- Priority inbox
7- Multiple inboxes
आप ऊपर दिए हुए कोई भी ऑप्शन को सेलेक्ट करके Save कर सकते है ।
READING PANE
1- No split
2- Right of inbox
3- Below inbox
आप ऊपर दिए हुए कोई भी ऑप्शन को सेलेक्ट करके Save कर सकते है ।
तो आज हमने सीखा की जीमेल मे कैसे सेटिंग और थीम को अपडेट करे,और हम इसे कैसे उपयोग मे ला सकते है।
अब अगले पोस्ट मे हम Gmail के बारे मे और भी कुछ नया सीखेंगे।
थैंक यू।
Update Settings Theme in Gmail in Hindi-जीमेल मे सेटिंग थीम को कैसे अपडेट करें