MS EXCEL Formatting in Hindi – Formatting Cell & Conditional Formatting in Excel

MS EXCEL Formatting in Hindi – Formatting Cell & Conditional Formatting in एक्सेल >

हम इस पोस्ट मे बात करेंगे MS EXCEL Formatting के बारे मे और साथ मे ये भी देखेंगे की Formatting Cell & Conditional Formatting क्या होती है और इसे हम कैसे उपयोग मे ला सकते है।

EXCEL Formatting का उपयोग डाटा को सुव्यवस्थित  करने के लिए लाया जाता है, मतलब की अगर आप के एक्सेल  मे  ढेर सारी वैल्यू है  और आप उसे एक सिस्टेमेटिक व अच्छे तरीके से दिखाना चाहते है तो आप को एक्सेल के cell  की Formatting करनी पड़ती है।

अब ये Formatting कई तरीके की है जैसे की सिंपल Cell  Formatting या फिर Conditional formatting।

तो सबसे पहले बात करते है क्या डिफरेंस है नॉर्मल / सिंपल Formatting और Conditional Formatting मे।

बेसिक डिफ्रेंस ये है की नॉर्मल Formatting  मे आप किसी तरह की कंडीशन नहीं लगा सकते जैसे की नीचे दिए हुवे इमेज मे कोई कंडीशन नहीं है और सभी कॉलम एक जैसे है, ये Formatting हमने कॉपी डाटा पोस्ट से लिए है ।

MS_EXCEL_Formatting

पर Conditional Formatting  मे आप कंडीशन लगा सकते है जैसे की जिसकी भी सैलरी 5 लाख सालाना से ऊपर हो तो सैलरी कॉलम लाल कलर मे डिस्प्ले करे तथा जिसकी सैलरी 5 लाख सालाना से कम हो वो सफेद कलर मे डिस्प्ले करे जैसा की नीचे दिए हुवे इमेज मे है।

MS_EXCEL_Conditional-Formatting-_02

तो चलिए सुरु करते है नॉर्मल Formatting  से – जैसा की नीचे दिए हुवे इमेज मे कोई भी फॉर्मेटिंग नहीं है ।

MS_EXCEL_Formatting_03

अब सबसे पहले हम Department  और Location को मिडिल एलाइनमेंट(बीच मे) करेंगे, तो इसके सबसे पहले Home Tab मे  E 3  से F 21  सेलेक्ट करे और  लिए नीचे दिए हुवे स्टेप्स को फॉलो करे।

MS_EXCEL_Formatting_04

अब ऐसे ही सैलरी कॉलम को लेफ्ट (बाये तरफ) एलाइनमेंट करेंगे, इसके लिए सबसे पहले सैलरी कॉलम को सेलेक्ट करेंगे D3 से D21 तक फिर नीचे दिए हुवे स्टेप्स को फॉलो करेंगे।

MS_EXCEL_Formatting_05

अब ID, Salary(INR) P/A, Department, Location  कॉलम को मिडिल एलाइनमेंट करेंगे, इसके लिए नीचे दिए गए इमेज को फॉलो करे

MS_EXCEL_Formatting_06

अभी तक हमने एलाइनमेंट कम्पलीट कर किया है अब हम इसको गुड लुक देने के लिए कलर Formatting  करेंगे इसके लिए सबसे पहले जिस कॉलम को Formatting   करना है उसे सेलेक्ट करते है फिर नीचे दिए हुवे इमेज के स्टेप्स को फॉलो करे।

सबसे पहले  C3 से F21 सेलेक्ट करे जैसा की नीचे दिए हुवे स्क्रीन मे है।

MS_EXCEL_Formatting_07

Home Tab मे Bottom Border को सेलेक्ट करेंगे जैसा की नीचे दिए हुवे स्क्रीन मे है।

MS_EXCEL_Formatting_08

जैसे ही आप  Bottom Border पर क्लिक करते है आप को नीचे दी गयी स्क्रीन मिलती है, अब  इसमे आप को “More Border ” ऑप्शन सेलेक्ट करना होता है।

MS_EXCEL_Formatting_09
MS_EXCEL_Formatting_09

जैसे ही आप “More Border ”  ऑप्शन पर क्लिक करते है आप को नीचे दी गयी स्क्रीन मिलती है, इसमे जैसा की इमेज मे दिया गया है सबसे पहले Border (by डिफ़ॉल्ट ओपन रहता है) सेलेक्ट करे और  उसमे ऑप्शन 2  को सेलेक्ट करे।

MS_EXCEL_Formatting_10.

इसके बाद नीचे दिए हुवे स्क्रीन मे ऑप्शन 3  पर कर्सर को ले जा कर क्लिक करे।

MS_EXCEL_Formatting_11

जैसे ही आप क्लिक करेंगे आप को बॉर्डर लाइन मिल जायेगी, अब ऐसे ही नीचे दिए गए स्क्रीन मे स्टेप 1 , 2  3 को दोहराये

MS_EXCEL_Formatting_12

तो अब आप को बॉर्डर दिखने लगेगा जैसा की नीचे दिए हुवे स्क्रीन मे है

MS_EXCEL_Formatting_13

अब ओके बटन पर क्लिक कर देते है तो आप को एक्सेल मे सभी बॉर्डर दिखने लगेंगे।

MS_EXCEL_Formatting_14

अब हम हैडर की कलर Formatting  करेंगे, तो इसके लिए नीचे दिए गए इमेज के स्टेप्स 1  और 2  को फॉलो करे, यहाँ ये नोट करने की बात है की स्टेप 2  मे आप को और भी कलर ऑप्शन मिलते है  जिन्हे आप  सेलेक्ट कर सकते है, पर यहाँ मैंने डिफ़ॉल्ट कलर सेलेक्ट किया है।

MS_EXCEL_Formatting_15

अब हैडर टेक्स्ट के कलर को चेंज करेंगे और उसे थोड़ा बोल्ड करेंगे ताकि दिखने मे आसानी हो

MS_EXCEL_Formatting_17

अब फाइनल आप की  Formatting  शीट रेडी है।

MS_EXCEL_Formatting_18

तो इस पोस्ट मे हमने देखा की कैसे MS एक्सेल मे Formatting  कैसे की जाती है, अब अगले पोस्ट मे हम Conditional Formatting देखेंगे।

थैंक यू

error: Content is protected !!